रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनोहर टोपनो और सुनील कच्छप शामिल हैं, जिनसे एके-47 राइफल, छह गोलियां और एक वैगनआर कार बरामद की गई है।
क्या था मामला?
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कत्तरपा में 4 फरवरी को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन और जुलूस के दौरान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक बुधराम मुंडा की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।
मनोहर टोपनो का कनेक्शन
पुलिस की जांच में पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे भारतीय सेना के जवान मनोहर टोपनो का हाथ था। मनोहर कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे और छुट्टी पर आए हुए थे। वह अपनी यूनिट से एके-47 राइफल चोरी करके लाए थे। मंगलवार की रात, उन्हीं राइफल से मनोहर ने बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप को गोली मारकर हत्या कर दी।
जमीन के विवाद से जुड़ी साजिश
मृतक बुधराम मुंडा के भाई मनोहर टोपनो (जो सेना में जवान हैं) ने मृतक से जमीन बेचने के एवज में पैसे लिए थे, लेकिन जब बुधराम जमीन बेचने में आनाकानी करने लगे तो इस विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। मनोहर टोपनो ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए साजिश रची और बुधराम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
घटना के बाद हत्या का दूसरा कारण
उसी दौरान बुधराम के रिश्तेदार मनोज कच्छप ने हत्या के बाद गोली मारते हुए अपराधियों को पहचान लिया, जिससे अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी और घटनास्थल से भाग निकले।