Home » बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में रांची में हजारों लोगों का प्रदर्शन

बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में रांची में हजारों लोगों का प्रदर्शन

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची में सर्व सनातन समाज के नेतृत्व में 5 दिसंबर को बांग्लादेशी हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किया गया। यह धरना और चेतना रैली बापू वाटिका, मोराबादी से उपायुक्त कार्यालय (समाहरणालय) तक निकाली गई। हजारों लोगों ने इस रैली में भाग लिया, जिसमें सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाए। ज्ञापन में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई।

स्वामी भूतेशानंद ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं की एकजुटता की कमी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। हमें इससे सबक लेकर एकजुट होना होगा।”

कर्नल वी. के. सिंह ने सुझाव दिया कि भारत सरकार को इज़राइल के मॉडल को अपनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। वहीं, राकेश लाल ने कहा कि सर्व सनातन समाज पूरे झारखंड में इस मुद्दे पर व्यापक अभियान चला रहा है और विभिन्न जिलों में समविचारी संगठनों के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का काम जारी है।

इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि वहां के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Read Also : 15 दिसंबर से बंद होगा धनबाद का बैंकमोड़ फ्लाईओवर, डेढ़ महीने तक रहेगा असर

Related Articles