RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची स्थित रातु थाना क्षेत्र की पाली नदी में मुक्तिधाम के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रातु थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस आत्महत्या सहित अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
