Home » RANCHI NEWS: रेड क्रॉस रांची की कार्यकारिणी बैठक में बोले डीसी, ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए करें ये काम

RANCHI NEWS: रेड क्रॉस रांची की कार्यकारिणी बैठक में बोले डीसी, ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए करें ये काम

by Vivek Sharma
रेड क्रास भवन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी रांची की कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की। बैठक में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रक्त संग्रह, वितरण प्रक्रिया, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और भवन व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने और युवाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

दो सालों के कार्यों की समीक्षा

बैठक में विगत दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई। सोसायटी में चिकित्सा उपकरणों के आधुनिकीकरण और ब्लड कंपोनेंट मशीन की आवश्यकता पर चर्चा हुई। साथ ही डीएमएफटी फंड से भवन मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह तय किया गया कि सभागार को बैठकों के लिए 10-15 हजार रुपये की दैनिक राशि के भुगतान पर उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एक टीम गठन की योजना पर भी सहमति बनी।

भागीदारी सुनिश्चित करने की बनी रणनीति

बैठक में रक्तदान को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी सदस्यों को मिलकर पारदर्शी और प्रभावी कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने रांची के व्यापारियों व समाजसेवियों से अपील की कि वे सेवा कार्यों में रेड क्रॉस का सहयोग करें। जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को आमंत्रित कर समन्वय को और मजबूत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment