

RANCHI: कांके अंचल अंतर्गत मौजा नगड़ी में प्रस्तावित RIMS-2 प्रोजेक्ट को लेकर रविवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध के मद्देनजर प्रशासन ने नगड़ी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कांके रोड से लेकर नगड़ी तक बड़ी संख्या में पुलिस बल, डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी तैनात हैं। लॉ यूनिवर्सिटी और रिंग रोड के पास बैरिकेडिंग की गई है। वहीं पत्रकारों को भी आंदोलन स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया।


इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिबू सोरेन का मास्क पहनकर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों पर कब्जा कर रिम्स-2 प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि सीमांकन और फेंसिंग कार्य पूरा हो चुका है। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए सुरक्षा कड़ी की गई है।


मौके पर एसडीएम, एडीएम, ग्रामीण एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस की कड़ी तैनाती के कारण ग्रामीण आंदोलन स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी खेतों और नदी के रास्ते प्रस्तावित स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोगों ने वहां जमीन पर धनरोपनी भी की।


बड़ी संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी से तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व फेंसिंग तोड़ने और अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है। लोगों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं।
