रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालटोटी डायवर्जन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के दो छात्र ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले छात्रों में एक पीएचडी स्कॉलर देवदास मंडल और एक मास्टर डिग्री की छात्रा ऐश्वर्या शामिल हैं। दोनों छात्र जियो-इफॉर्मेटिक डिपार्टमेंट के छात्र थे।
घटना की पूरी जानकारी
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र मांडर के एक ही इलाके में रहते थे और बाइक पर सवार होकर ब्रांबे कैंपस से मनातू कैंपस जा रहे थे। उसी दौरान मालवाहक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर ट्रक के द्वारा घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीयूजे के प्रबंधन और छात्रों की बड़ी संख्या घटनास्थल पर पहुंच गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके चलते ट्रक चालक घटनास्थल से भागने में सफल हो गया। छात्र इस घटना से आक्रोशित हैं और कार्रवाई की मांग करते हुए घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए हैं।
सड़क जाम, गाड़ियों की लंबी कतार
इस घटना के बाद डायवर्जन के पास सड़क जाम हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। छात्र नारेबाजी कर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
परिजनों को दी गई सूचना
दोनों मृतक छात्र बंगाल के रहने वाले थे। छात्रा ऐश्वर्या हावड़ा की और छात्र देवदास सुंदरवन के निवासी थे। दोनों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया गया है और उनकी गंभीर हालत के बारे में बताया गया है।
सीयूजे प्रबंधन ने प्रशासन से बातचीत की
सीयूजे प्रबंधन इस मामले में प्रशासन से बातचीत कर रहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। साथ ही घटना की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जाएं।