RANCHI: राजधानी रांची में सुचारु और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित मार्ग तकनीकी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को रांची नगर निगम में हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। नगर निगम की बाजार शाखा द्वारा प्रस्तावित नए पार्किंग स्थलों पर विचार किया गया। तय हुआ कि अपर प्रशासक, उप प्रशासक, डीटीओ और पुलिस उपाधीक्षक संयुक्त रूप से इन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के आधार पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नगर प्रशासक ने कहा कि रांची नगर निगम का उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना नहीं, बल्कि नागरिकों को एक व्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था भी देना है। हम पार्किंग प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने, वैध रूट परमिट की अनिवार्यता और ट्रैफिक की वास्तविक समस्याओं पर काम कर रहे हैं। समिति की सिफारिशों पर शीघ्र अमल होगा।
अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
निगम की इनफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिया गया कि चिन्हित पार्किंग स्थलों पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा पाया जाता है, तो त्वरित कार्रवाई कर पार्किंग को व्यवस्थित किया जाएगा।
ट्रैफिक जाम पर करें अध्ययन
इस मार्ग पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या पर चर्चा की गई। टीम को निर्देशित किया गया कि वे इस पूरे मार्ग का अध्ययन करें और ट्रैफिक समाधान हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीटीओ और ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया गया कि वे उन मार्गों पर गहन जांच करें जहां ऑटो और ई-रिक्शा चल रहे हैं। बिना वैध परमिट वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौक-चौराहों पर टर्निंग प्वाइंट
कई स्थानों पर वाहनों के टर्निंग पॉइंट पर परेशानी की जानकारी सामने आई है। पुलिस विभाग, डीटीओ और नगर निगम के संयुक्त दल को ऐसे स्थलों की उपयोगिता का मूल्यांकन कर संयुक्त रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिससे आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जा सकें।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, अधीक्षण अभियंता, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, नगर प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।