Ranchi (Jharkhand) : कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश पर बुधवार शाम हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट और फ्लाइंग टीम ने एक विशेष नार्कोस ऑपरेशन चलाया। ट्रेन संख्या 15027 मौर्या एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई, टीम ने कोच बी-1 में जांच की। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति सोते हुए मिले, जिनसे पूछताछ की गई।
दोनों ने अपना नाम अभिषेक सिंह (31 वर्ष), पुत्र बिरेन्द्र सिंह और गोविंद कुमार (33 वर्ष), पुत्र बिरेन्द्र बिन, निवासी बेलुवार, थाना बक्सर, बिहार बताया। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ट्रॉली बैग में गांजा रखा है।
तलाशी में 14 पैकेट गांजा बरामद
आरपीएफ टीम ने दोनों को ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म पर लाया। जानकारी मिलते ही असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ मूरी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें
अभिषेक सिंह के स्काई ब्लू रंग के ट्रॉली बैग से 8 पैकेट गांजा
गोविंद कुमार के भूरे रंग के बैग से 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
कुल 14 पैकेट गांजा, जिसका वजन लगभग 30 किलो था, बरामद किया गया। डीडी किट जांच में यह गांजा पाजिटिव पाया गया।
गांजा की कीमत 3 लाख रुपये, तस्करों से पूछताछ जारी
बरामद गांजा को तौलकर हटिया पार्सल कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। एसआई साधना कुमारी ने असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर और गवाहों की मौजूदगी में गांजा जब्त किया।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा राउरकेला (ओडिशा) से खरीदा था और इसे रांची बस स्टैंड पर पहुंचाकर एक व्यक्ति को सौंपने वाले थे। इस काम में उन्हें राकेश बिन नामक व्यक्ति ने लगाया था।
बरामद गांजा और आरोपियों को सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।
ऑपरेशन में शामिल रही टीम
इस विशेष अभियान में आरपीएफ हटिया पोस्ट की अधिकारी एवं कर्मचारी एसआई साधना कुमारी, सीटी दीपक कुमार, जबकि फ्लाइंग टीम रांची से एएसआई अनिल कुमार, एचसी दिनेश प्रसाद, सीटी प्रदीप कुमार और सीटी वीएल मीना शामिल थे।
Also Read:Ranchi operation Aahaat : आरपीएफ व डीएनएफटी टीम ने किया बाल तस्करी का प्रयास नाकाम, तस्कर गिरफ्तार