Ranchi (Jharkhand) : रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही विकास की नई किरण दिखने वाली है। रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 नई सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों के कई गांव मुख्य सड़कों से जुड़ जाएंगे, जिससे वहां के निवासियों का जीवन सुगम हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का विस्तार
गुरुवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इन सड़कों की अनुशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इसी उद्देश्य के साथ रांची के ग्रामीण इलाकों में इन सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई है।
प्रस्तावित सड़कों का विवरण
जिन 10 सड़कों की अनुशंसा की गई है, उनमें अनगड़ा प्रखंड के हुंडरु फॉल से मायाडीह तक 2.75 किलोमीटर, बुढ़मू प्रखंड के आरईओ रोड से पीरातगुट्टू तक 1.3 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी रोड से महुआ टोली तक 1 किलोमीटर, आरईओ रोड से सीरम तक 1.35 किलोमीटर, कांके प्रखंड के पीडब्ल्यूडी रोड से करकट डहुटोली तक 1 किलोमीटर, आरईओ रोड से मरवा तक 1.85 किलोमीटर, पीडब्लूडी रोड से जिद्दू तक 1.05 किलोमीटर, पुराना करकट्टा से सरना टोली तक 1.65 किलोमीटर और रातू प्रखंड के पीडब्ल्यूडी रोड से फतिया टोली तक लगभग एक किलोमीटर, पीडब्लूडी रोड से डोरिया टोली तक 1.32 किलोमीटर की सड़कें शामिल हैं।
गांवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। विशेष रूप से बरसात के मौसम में लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। स्कूली बच्चों, दैनिक यात्रियों और अस्पतालों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने में लोगों का समय बचेगा।
विकास का नया युग
संजय सेठ ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का एक नया युग शुरू होगा। यह योजना न केवल गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।