Home » RANCHI NEWS: 2.50 लाख लाभुकों को मिली जनवरी की पेंशन राशि, भेजे गए इतने करोड़

RANCHI NEWS: 2.50 लाख लाभुकों को मिली जनवरी की पेंशन राशि, भेजे गए इतने करोड़

by Vivek Sharma
जनवरी का पेंशन भुगतान
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना के तहत जनवरी 2026 माह की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के 2 लाख 50 हजार 309 पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। इस मद में कुल 25 करोड़ 3 लाख 9 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

इस भुगतान में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1 लाख 81 हजार 617 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 47 हजार 988 लाभुक, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 19 हजार 930 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 340 लाभुक, एचआईवी पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के 426 लाभुक तथा ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 8 लाभुक शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों को अभी पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से कराएं। इसके साथ ही सभी पेंशनधारियों से अपने संबंधित प्रखंड या अंचल कार्यालय में भौतिक सत्यापन कराने का अनुरोध किया गया है। जिससे कि भविष्य में पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए और उन्हें योजना का लाभ लगातार मिलता रहे।

Related Articles