RANCHI NEWS: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की टांगर बस्ती में जर्जर स्कूल भवन गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में प्रशासन ने मृतक के परिजनों और घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने का निर्देश दिया है। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अंचल अधिकारी को मुआवजा प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा है। बता दें कि सुबह स्कूल भवन की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे।
2018 में बंद कर दिया गया था स्कूल
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह स्कूल भवन वर्ष 2018 में राज्य सरकार की स्कूल मर्जर नीति के तहत बंद कर दिया गया था। छात्र अन्य नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिए गए थे। भवन के जर्जर होने के कारण इसे पूर्व में ही अनुपयुक्त घोषित कर दिया गया था। अब सुरक्षा की दृष्टि से इसे पूरी तरह ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए वे विद्यालय भवन परिसर में प्रवेश न करें, क्योंकि यह पूरी तरह असुरक्षित और जोखिम भरा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भवन में किसी भी प्रकार की गतिविधि करना खतरनाक साबित हो सकता है।