RANCHI: खेलगांव में शुक्रवार सुबह सरला बिरला स्कूल की बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी चला रही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा छोटा भाई बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलगांव के पास अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी।

जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने छोटे भाई को लेकर सुबह मंदिर पूजा करने जा रही थी। टक्कर के दौरान भाई रोड के दूसरी तरफ जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। मृतक छात्रा के पिता श्याम लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और खेलगांव थाना प्रभारी लोगों को समझाने में जुटे हैं। हादसे से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
