Home » RANCHI SCHOOL NEWS: सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधार पर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, शिक्षकों की उपस्थिति पर होगा भुगतान 

RANCHI SCHOOL NEWS: सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधार पर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, शिक्षकों की उपस्थिति पर होगा भुगतान 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समग्र शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी पोर्टल में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा। अनुपस्थित रहने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), बुंडू के 10वीं कक्षा के 9 छात्रों के फेल होने को गंभीरता से लेते हुए बीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है, जबकि विद्यालय वार्डन को शोकॉज किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों का मैट्रिक और इंटर का परिणाम खराब है, वहां के सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा।

सरकारी विद्यालयों में आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सभी शिक्षकों और सहायक शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षा संबंधी समस्याओं की त्वरित सूचना साझा करने को कहा गया।

RTE अधिनियम 2009 के पालन में निजी विद्यालयों द्वारा अब तक 50% बच्चों का ही नामांकन करने पर उपायुक्त ने शत-प्रतिशत नामांकन की समयसीमा 10 दिन तय की है, अन्यथा संबंधित विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में शिक्षकों की पढ़ाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने और अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी विद्यालयों को दो दिनों के भीतर पाठ्यपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करने और शेष वितरण की स्थिति विभाग को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया।

 

Related Articles