Home » Jharkhand school timing change : गर्मी से राहत के लिए झारखंड के स्कूलों का बदला गया समय, जानें 26 अप्रैल से क्या होगा शेड्यूल

Jharkhand school timing change : गर्मी से राहत के लिए झारखंड के स्कूलों का बदला गया समय, जानें 26 अप्रैल से क्या होगा शेड्यूल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : गर्मी की तीव्रता को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर रांची समेत राज्य के सभी जिलों में सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों के लिए नया समय तय किया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सभी जिलों के डीसी को भेज दिया गया है।

सरकार ने स्कूलों का जो नया समय निर्धारित किया है उसके अनुसार कक्षा KG से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक और कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। निजी विद्यालयों को आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालन करने को कहा गया है। समय में बदलाव छात्रों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से किया गया है। इसे लेकर रांची में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एक मीटिंग भी की है।

Read also – Jamshedpur Sweet Shop Fine : मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर साकची की श्रेष्ठ व आजाद नगर की न्यू गंगौर समेत तीन दुकानों पर जुर्माना

Related Articles