Home » RANCHI NEWS: रांची में शांति समिति की बैठक, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी ने की समीक्षा

RANCHI NEWS: रांची में शांति समिति की बैठक, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी ने की समीक्षा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में आगामी 5 सितंबर को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। समिति के सदस्यों ने मांग की कि जुलूस मार्ग पर यातायात सुचारु रहे, विभिन्न स्थलों पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए और प्रमुख स्थानों जैसे कर्बला चौक, अंजुमन प्लाजा, इकरा मस्जिद चौक, ओवरब्रिज और रेसालदार बाबा के मजार के पास विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी आवश्यक इंतजाम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होंगे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है और इसके सफल आयोजन में प्रशासन, पुलिस और आमजन की साझा भागीदारी जरूरी है।

Related Articles

Leave a Comment