Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में विधि-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा जनता के बीच पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने शुक्रवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया।
तबादले के तहत प्रमुख नियुक्तियां
अनिल कुमार तिवारी : इन्हें ओरमांझी थाना से हटाकर संवेदनशील अरगोड़ा थाना का प्रभारी बनाया गया है।
शशिभूषण चौधरी : जो इससे पूर्व मांडर अंचल में अपनी सेवा दे रहे थे, उन्हें अब ओरमांझी थाना प्रभारी बनाया गया है।
पूनम कुजूर : इन्हें पुलिस केंद्र से सीधे चुटिया थाना प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।
यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब कुछ थानों में पुलिस हिरासत में हुई मारपीट जैसी घटनाओं के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। माना जा रहा है कि SSP ने यह कदम थाना स्तर पर दक्षता और जवाबदेही को बढ़ाते हुए, एक ईमानदार एवं जनहितैषी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।