रांची : झारखंड की रांची स्थित सदर हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन भी इसमें पूरा सहयोग कर रहा है, ताकि मरीजों को सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। अब सदर हॉस्पिटल मरीजों के हित में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत जिले में चल रहे सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के ब्लड सैंपल का भी अब सदर हॉस्पिटल में ही टेस्ट किया जाएगा।
इतना ही नहीं, उसी दिन शाम तक मरीजों की रिपोर्ट भी ऑनलाइन भेज दी जाएगी, जिससे मरीजों का तत्काल इलाज शुरू हो सकेगा। हॉस्पिटल में हाईटेक मशीन लगाई गई है। ऑटो एनालाइजर मशीन सभी सुविधाओं से लैस है। इसमें एक दिन में 1500 सैंपल टेस्ट करने की कैपेसिटी है। ऐसे में सभी सीएचसी से सैंपल आने पर भी सदर हॉस्पिटल पर लोड नहीं बढ़ेगा। मशीन से तत्काल टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।
प्राइवेट सेंटरों की दौड़ से मिलेगा छुटकारा
सरकारी हॉस्पिटलों में लोग इलाज के लिए तो जाते हैं, लेकिन टेस्ट के लिए उन्हें ज्यादातर प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में टेस्ट कराने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है। वहीं समय से रिपोर्ट भी नहीं मिल पाती। इस चक्कर में इलाज देर से शुरू होता है। सदर हॉस्पिटल में जब सीएचसी के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे, तो मरीजों को जेब हल्की नहीं करनी होगी। समय पर रिपोर्ट से इलाज तुरंत हो सकेगा।
14 सीएचसी का हो रहा संचालन
रांची सदर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के रूप में है। जिले में 14 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चल रहे हैं। इन हेल्थ सेंटरों में इलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं, जहां टेस्ट की हाईटेक सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में सैंपल लेकर रख लिया जाता है। छोटे मोटे टेस्ट तो कर लिए जाते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी की स्थिति में इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
सदर हॉस्पिटल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा कदम साबित होगा। सभी सीएचसी के सैंपल सुबह मंगाकर शाम तक रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वहां पर रिपोर्ट प्रिंट कर मरीजों को दे दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएचसी को अपग्रेड करने में सहायक साबित होगा।