जमशेदपुर : फेयर प्राइश शॉप डीलर्स एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से डीलरों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर समाहरणालय सभागार पर धरना-प्रदर्शन दिया। अपनी मांगों को लेकर डील gvरों ने ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के मृत्यु पर पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ देना होगा। जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को बकाया नवंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक PMGKAY कमीशन का भुगतान करना होगा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित निशुल्क राशन वितरण का बकाया कमीशन मार्च 2023 से ज.वि.प्रणाली दुकानदारों को देना होग वि.प्र. दुकानदारों को 01(एक)रुपये प्रति किलो से बढाकर 03(तीन)रुपये प्रति किलो कमीशन करना होगा। ज.वि.प्र.दुकानदारों को 30000(तीस हजार)रुपये प्रति माह मानदेय देना होगा। ज.वि.प्र.दुकानों मे जब तक 4G का व्यवस्था नहीं हो जाता तबतक इ-पाँस मशीन से वजन मशीन के केवल कनैक्ट को हटाना होगा। ज.वि.प्र.दुकानदारों को लाभुकों के बीच राशन वितरण के लिये ई-पॉस मशीन मे पूर्व की भांति 60 दिन (दो माह) का ऑप्शन देना होगा। ज.वि.प्रणाली के दुकानों मे ही वजन करके डीएसडी के माध्यम से राशन देना होगा।
राशन डीलरों ने अनाज पर कमीशन 1 रूपये से बढ़कर 3 रूपये करने की मांग की, किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
written by Rakesh Pandey
87
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी