

RANCHI: रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गली नंबर 11 में रविवार देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मध्य रात्रि में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और 45 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पूरा परिवार इलाज के लिए वेल्लोर गया हुआ है। सोमवार को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

