स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कप्तान स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने WPL में लगातार में पांचवीं जीत दर्ज कर ली है, वहीं इस सीजन में यह उसकी दूसरी जीत थी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 141 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने साथी डेनियल वाइट के साथ मिलकर आरसीबी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में दिल्ली के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी बनी। यह आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मंधाना और सोफी डिवाइन के नाम है, जिन्होंने 2023 में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े थे।
मंधाना ने बनाए 81 रन
मंधाना ने इस मैच में 47 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाए, जबकि डेनियल ने 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 42 रन बनाए। मंधाना की पारी ने आरसीबी को जीत की नींव दी। हालांकि, डेनियल के आउट होने के बाद मंधाना को भी 81 रन के स्कोर पर शिखा पांडे ने आउट कर दिया। इसके बावजूद, मंधाना ने आरसीबी की जीत सुनिश्चित करने से पहले शानदार पारी खेली। मंधाना ने इस मैच के साथ ही WPL में अपने 500 रन भी पूरे किए हैं।
हालांकि मंधाना के आउट होने के बाद आरसीबी को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन ऋचा घोष ने 5 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए और एलिसे पैरी ने 13 गेंदों पर सात रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। मंधाना और डेनियल के बीच हुई 107 रनों की साझेदारी आरसीबी के लिए मैच जीतने की प्रमुख वजह रही।
नहीं चली दिल्ली की बेटिंग
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए, लेकिन उनकी पारी के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। दिल्ली ने शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद जेमिमा और कप्तान मेग लेनिंग के बीच 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद कोई साझेदारी स्थिर नहीं हो पाई।
आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके अलावा किम गार्थ और एकता बिष्ट ने भी 2-2 विकेट चटकाए। दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों में कोई भी बड़ा योगदान नहीं दे सका।
RCB ने एक और DC ने टीम में किए दो बदलाव
आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया था, जिसमें एकता बिष्ट की टीम में वापसी हुई। वहीं, दिल्ली की टीम ने दो बदलाव किए थे और कैपी तथा जेस जॉनसन को टीम में जगह दी थी। दिल्ली की बल्लेबाजी के लिए केवल जेमिमा रॉड्रिग्ज और मेग लेनिंग ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों के सामने उनका संघर्ष बेकार साबित हुआ।
दिल्ली की पारी
मैच के पहले ही ओवर में आरसीबी ने दिल्ली को पहला झटका दिया था। शेफाली वर्मा को रेणुका ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रॉड्रिग्ज और लेनिंग ने पारी को संभाला, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद लगातार दबाव बनाए रखा। दिल्ली ने छह ओवर में एक विकेट पर 55 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे और दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।
जेमिमा 22 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 19 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और दिल्ली की टीम सिर्फ 141 रन ही बना सकी।
Read Also: दुबई दौरे पर BCCI के मना करने के बाद कोहली ने खुद अरेंज किया अपना फूड