रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित हिंदपीढ़ी इलाके से दो सगी बहनें अचानक लापता हो गईं हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। दोनों बहनें आधार कार्ड को सुधरवाने के लिए कांटाटोली चौक के मंगल टावर के पास गई थीं, लेकिन वहां से लौटने के बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। पीड़ित परिवार ने शनिवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपहरण की आशंका जताई है।
लापता बहनों की पहचान और घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार, लापता युवतियों की पहचान 20 वर्षीय रहनुमा प्रवीण और 18 वर्षीय अमरीना असगर के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों बहनें ऑटो में सवार हो रही थीं, जब उनका मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया, जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित परिवार ने यह भी आशंका जताई है कि ऑटो सवार कुछ बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई और सुराग की तलाश
रांची थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पुलिस तकनीकी शाखा की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन रांची के ओरमांझी इलाके में मिली है। इसके बाद पुलिस ने इस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि दोनों बहनों का सुराग मिल सके।
Read Also- Ayodhya : अयोध्या में चीनी नागरिकों के फर्जी VISA मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


