Home » फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट घोषित, जानिए फ़िल्म के स्टारकास्ट के बारे में

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट घोषित, जानिए फ़िल्म के स्टारकास्ट के बारे में

by Rakesh Pandey
Release Date Film Singham Again Announced
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : Release Date Film Singham Again Announced: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस पलकें बिछाए बैठे हैं। इस फिल्म का मेकर्स से लेकर दर्शकों तक सभी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक्स तो रिवील कर दिए गए थे, लेकिन बाकी डिटेल देना अभी बाकी था। इसके साथ ही पहले खबर थी कि ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसकी टक्कर ‘पुष्पा 2’ से होगी। लेकिन अब ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह फिल्म 15 अगस्त को नहीं, बल्कि इस दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Release Date Film Singham Again Announced:  रोहित शेट्टी ने इंस्टा पर दी जानकारी

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि ‘सिंघम अगेन’ अब 15 अगस्त 2024 को नहीं, बल्कि दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली है। पोस्टर शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा है की शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। मिलते हैं आपसे इस दिवाली सिनेमाघरों में। इस पोस्टर पर ‘सिंघम अगेन’, रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स और फिल्म की रिलीज डेट लिखी है। इसके साथ ही स्टारकास्ट के नाम भी लिखे हैं।

Release Date Film Singham Again Announced:  ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ हो रही है क्लैश

अजय देवगन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट के बारे में बताया है और इसके अलावा उन्होंने फिल्म को लेकर जानकारी दी है कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है और यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। साथ ही अजय देवगन की फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होने वाला है। यह फिल्म भी दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वही बता दें कि अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस क्लैश शानदार रहा है। हो सकता है कि ‘सिंघम अगेन’ में भी इसका जलवा देखने को मिले।

वहीं, ‘सिंघम अगेन’ के स्टारकास्ट की बात करें तो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में मल्टीस्टार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ आदि नजर आने वाले हैं। यहां बता दें कि रोहित शेट्टी इससे पहले अपने कॉप यूनिवर्स में सिंघम और सूर्यवंशी जैसी फिल्में बना चुके हैं, जिनको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब ‘सिंघम अगेन’ का इंतजार है।

Read Also-रास्का ने की तीन संथाली फिल्मों की स्क्रीनिंग, जानिए इन फिल्मों की कहानी

Related Articles