Home » Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम

Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम

by Rakesh Pandey
Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने घोषणा की है कि उसने 22 लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LSA) में से प्रत्येक में 5G नेटवर्क लॉन्च करने के काम को पूरा कर लिया है।

कंपनी ने पिछले वर्ष हासिल किए स्पेक्ट्रम के लिए सभी स्पेक्ट्रम बैंड्स में निर्धारित अवधि से पहले इस लान्च को पूरा किया है।

क्या कहा रिलायंस जियो के चेयरमैन, Akash Ambani ने

रिलायंस जियो ने पिछले महीने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के पास फेज के न्यूनतम लॉन्च को पूरा करने की जिम्मेदारी से जुड़ी डिटेल्स जमा की थी। इसके बाद DoT (Department of Telecome) ने 11 अगस्त तक सभी सर्कल में इसके लिए जरूरी टेस्टिंग पूरी कर ली थी। रिलायंस जियो के चेयरमैन, Akash Ambani ने बताया, “हमने केंद्र सरकार, टेलीकॉम डिपार्टमेंट और 1.4 अरब भारतीयों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए हाई क्वालिटी 5G सर्विसेज को लॉन्च किया है। यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमने भारत को 5G सर्विसेज के लॉन्च की स्पीड के लिहाज से दुनिया में अग्रणी स्थिति में पहुंचाया है।”

Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम

मुकेश अंबानी

Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम / दुनिया भर में 5G के सबसे तेज लॉन्च में से एक

कंपनी ने बताया कि उसके कस्टमर्स सभी 22 टेलीकॉम सर्कल में 26 GHz mmWave बेस्ड बिजनेस कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अंबानी ने कहा, “पिछले वर्ष 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने के बाद से हमारी टीम इस वर्ष के अंत तक इस नेटवर्क को देश भर में लॉन्च करने के लिए लगातार कार्य कर रही थी। यह दुनिया भर में 5G के सबसे तेज लॉन्च में से एक है। देश में यह सर्विस केवल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दे रही हैं। इन कंपनियों ने 5G नेटवर्क शुरू होने के 10 महीनों के अंदर इसे तीन लाख से ज्यादा साइट्स पर शुरू कर दिया है। देश के 714 जिलों में यह नेटवर्क शुरू हो चुका है।

Reliance Jio ने देश भर में पूरा किया 5G नेटवर्क का काम

फ्री में चला पाएंगे 5G नेट

Jio के 50 शहरों के यूजर्स जियो वेलकम ऑफर के तहत फ्री में 5G इंटरनेट चला पाएंगे। इसके लिए जियो की ओर से इनवाइट बेस्ड सिस्टम बनाया गया है। यह इनवाइट My Jio ऐप से मिलेगा। इमसें यूजर्स बिल्कुल फ्री में 1 Gbps की हाई स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा 5G रोलआउट है।

5G सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग एक करोड़ पहुंचने का अनुमान

हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर बताया था, दुनिया में सबसे तेज 5G नेटवर्क का लॉन्च जारी है। देश के 714 जिलों में तीन से ज्यादा 5G साइट्स पर इसे शुरू किया गया है। इस नेटवर्क को लॉन्च करने के आठ महीनों के अंदर दो लाख साइट्स पर इसे शुरू किया गया था। 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग एक करोड़ पहुंचने का अनुमान है। यह 2028 के अंत तक कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की लगभग 57 प्रतिशत हो सकती है।

READ ALSO : Nokia Feature Phone Launched : 3 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Nokia 130 Music और Nokia 150 2G फीचर फोन, मिलेगा MP3 प्लेयर

Related Articles