Home » पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही बयानबाजी पर दी नसीहत, कहा- आस्था दिखाएं, एग्रेसन नहीं

पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही बयानबाजी पर दी नसीहत, कहा- आस्था दिखाएं, एग्रेसन नहीं

by Rakesh Pandey
PM Modi on Ram Mandir
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी, 2024 को प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (PM Modi on Ram Mandir) कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करने वाले हैं। बतौर चीफ गेस्ट पीएम समेत तमाम वीवीआईपी राम प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामभक्तों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। इसी बीच कैबिनेट की बैठक पर सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सचेत रहना है। मोदी ने मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा, आस्था दिखाएं, अग्रेसन नहीं। सभी मंत्री बयानबाजी से बचें।

गोवर्द्धन पीठ के शंकराचार्य के बयान की तीर्थ ने की निंदा

देश के प्रमुख हिंदू संतों में से एक, पुरी स्थित गोवर्द्धन पीठ के शंकराचार्य ने हाल में घोषणा की थी कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नहीं जाएंगे। निश्चलानंद ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न करेंगे और वह ‘सिर्फ ताली बजाने के लिए’ समारोह में शामिल नहीं होंगे। तीर्थ ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अहंकार से वशीभूत वह (निश्चलानंद) भक्ति शास्त्र की मूलभूत नैतिकता को भूल गए हैं, जो कहती है कि भक्ति में एक व्यक्ति न केवल ताली बजाएगा, बल्कि नृत्य भी करेगा।’

उन्होंने मांग कि शंकराचार्य को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। तीर्थ ने कहा कि इतिहास कहता है कि अधिकांश प्राचीन मंदिरों का निर्माण राजाओं द्वारा किया गया है, जिन्हें लोगों का प्रतिनिधि माना जाता है तथा इन मंदिरों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी राजाओं द्वारा संपन्न कराए गए थे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मामले में प्रधानमंत्री जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसलिए यह उचित है कि वह नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करें।

बयानबाजी से बचने के लिए के लिए पीएम ने दिए निर्देश (PM Modi on Ram Mandir)

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने बयानबाजी से बचने और मर्यादा का ख्याल रखने का निर्देश दिया है। पिछली शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिया है। पीएम ने बैठक में कहा कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सचेत रहें। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि इसको लेकर आस्था दिखाएं, न कि आक्रामकता। पीएम ने यहां तक कहा कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को 22 जनवरी के बाद राम लला के दर्शन करवाने लाएं और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को राम लला का आशीर्वाद दिलवाएं।

अपने-अपने इलाके में गड़बड़ी का ध्यान रखें

‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ को लेकर पूरे देश में तरह-तरह के अभियान चल रहे हैं। स्थानीय तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां यह सब देखते हुए पीएम मोदी ने मंत्रियों और सांसदों को अलर्ट रहने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम ने सभी मंत्रियों और सांसदों को यह निर्देश भी दिया है कि वह अपने-अपने इलाके में एकदम सतर्क रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी का ध्यान रखें। क्योंकि ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम के चलते गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए कोई चूक न होने पाए, इस पर ध्यान केन्द्रित रहे।

READ ALSO: संसद रत्न अवार्ड के लिए पांच सांसदों के नामों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

 

Related Articles