Home » छठ महापर्व पर आज बहेगी भक्ति की धारा, लोकगायिका निशा पांडे व ममता राउत का यहां भव्य कार्यक्रम

छठ महापर्व पर आज बहेगी भक्ति की धारा, लोकगायिका निशा पांडे व ममता राउत का यहां भव्य कार्यक्रम

by Rakesh Pandey
छठ महापर्व पर आज बहेगी भक्ति की धारा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आस्था के महापर्व छठ को लेकर जमशेदपुर में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रविवार को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं, इस मौके पर जमशेदपुर शहर में भी कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें भोजपुरी लोकगायिका निशा पांडे व सुर संग्राम विजेता ममता राउत का भी कार्यक्रम शामिल है। उनका कार्यक्रम जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त किया गया है। वहीं, लोगों को बैठने के लिए कुर्सी लगाए गए हैं।

लोकगायिका निशा पांडे व ममता राउत का यहां भव्य कार्यक्रम
आज व कल इन छठ घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी की ओर से शहर के विभिन्न छठ घाटों को लेकर मेडिकल टीम गठित किया गया, जो 11 जगहों पर तैनात रहेगी। टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट सहित एंबुलेंस व दवा शामिल होगा। सिविल सर्जन डा. जुझार माझी ने बताया कि 19 नवंबर दोपहर एक बजे से अंतिम समय तक व 20 नवंबर को सुबह से लेकर अर्घ्य की समाप्ति तक मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इस दौरान अगर किसी तरह की जरूरत पड़ी तो उनकी सेवा ली जा सकती है। यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। वहीं, इसकी निगरानी के लिए जिला सर्विलांस विभाग को कंट्रोल रूम बनाया गया है।
————
इन-इन घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
– स्वर्णरेखा घाट, साकची : जिला भीबीडी पदाधिकारी टीम सहित-8271632022
– स्वर्णरेखा घाट, मानगो : डा. शाहिद अनवर टीम सहित-62006989781
– स्वर्णरेखा घाट, भुइयांडीह : जिला कार्यक्रम समन्वयक टीम सहित-62006336107
– स्वर्णरेखा बालू घाट, मानगो : जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी टीम सहित-9631614253
– कपाली घाट, सोनारी : डा. अनिल कुमार टीम सहित-9973807486
– दोमुहानी घाट, सोनारी : डा. अवधेश शर्मा-8789624179
– सती घाट, कदमा : एसीएमओ-9431759104
– बड़ौदा, शिव घाट, जुगसलाई : जुगलसलाई सीएचसी प्रभारी-8409373477
– सूर्य मंदिर, सिदगोड़ा : जिला आरसीएच पदाधिकारी-8051090192
– डिमना लेक घाट : पटमदा सीएचसी प्रभारी-8084426738
—————
चहुंओर गूंज रहे शहर के गायकों के छठ गीत
आस्था के महापर्व छठ गीत चारों तरफ गूंज रही है। नदी घाट से लेकर घर व बाजार हर जगह छठ गीत ही सुनी जा रही है। इस बार भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा, भरत शर्मा, पवन सिंह के साथ-साथ स्थानीय कालाकारों की गीत भी धूम मचा रही है। अपनी आवाज से शहरवासियों के दिल जीतने में स्थानीय कालाकारों ने सफलता हासिल की है। इंटरनेट मीडिया पर भी टाटा के गायकों की गीत खूब वायरल हो रही है। शहर के युवा कलाकारों का कहना है कि पहले छठ पर्व में बिहार, यूपी के कलाकारों के गीत-संगीत बजते थे लेकिन इस बार उनका क्रेज भी देखने को मिल रहा है। लोग भक्ति के साथ उनके गीत पसंद कर रहे हैं, जिसे देख काफी अच्छा महसूस हो रहा है। बाजार में भी गीत लोग सुन रहे हैं।

READ ALSO : शास्त्र एवं लोक-परंपरा का महापर्व है छठ

Related Articles