Jamshedpur : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सजे इस प्रोजेक्ट ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।प्रोग्राम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। देश प्रेम से ओतप्रोत गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी से आयोजन और भी खूबसूरत बन गया।प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।


* तृतीय पुरस्कार : दिव्य रत्न, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जमशेदपुर (एकल गायन)
* द्वितीय पुरस्कार : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पटमदा (नाट्य प्रस्तुति)
* प्रथम पुरस्कार : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, जमशेदपुर (नाट्य प्रस्तुति)
जिला प्रशासन ने इस आयोजन को राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

