Jamshedpur : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो है। शनिवार को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह से पहले परेड में शामिल सभी टुकड़ियों की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस दौरान DC कर्ण सत्यार्थी और SSP पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परेड की स्थिति, मार्च पास्ट, टुकड़ियों के तालमेल और तैयारी का जायजा लिया।
रिहर्सल में जैप-6 की एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की दो प्लाटून, जिला गृह रक्षक की एक प्लाटून, एनसीसी की महिला व पुरुष इकाई की दो प्लाटून तथा स्काउट एंड गाइड की दो प्लाटून ने हिस्सा लिया। सभी टुकड़ियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ पूर्वाभ्यास किया।अधिकारियों ने समारोह स्थल पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, दर्शकों के बैठने की सुविधा, झांकियों की प्रस्तुति और कार्यक्रम संचालन की तैयारियों की भी समीक्षा की। संबंधित विभागों को समय पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन के अनुसार 26 जनवरी 2026 को प्रातः 09:05 बजे गोपाल मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर आकर्षक झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की रौनक बढ़ाएंगे। प्रशासन ने भरोसा जताया है कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरे सम्मान, गरिमा और उल्लास के साथ संपन्न होगा।

