शिलांग : जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम को रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के जोनल राउंड में क्लासिक एफए से 3-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा। शिलांग के वहियाजर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जमशेदपुर ने भले ही शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन क्लासिक एफए ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी कर जीत सुनिश्चित की।
पहला हाफ: मौके तो बने, पर गोल नहीं
जमशेदपुर एफसी ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। टीम ने विपक्षी डिफेंस पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिवन के पास शुरुआती मिनटों में गोल करने के कुछ सुनहरे मौके थे, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके। लॉमसांगजुआला की ड्रिबलिंग और अमजार्ड की गति ने क्लासिक एफए के डिफेंस को कई बार चौंकाया, मगर गोल की तलाश अधूरी रही। क्लासिक एफए का डिफेंस बेहद मजबूत नजर आया और उन्होंने जमशेदपुर के हर हमले को विफल कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती रहीं, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई।
दूसरा हाफ: क्लासिक एफए का दबदबा
हाफटाइम के बाद क्लासिक एफए ने खेल की रफ्तार बढ़ाई और जमशेदपुर के डिफेंस पर दबाव बनाना शुरू किया। जल्द ही इसका असर देखने को मिला और क्लासिक एफए ने पहला गोल दागा। इस गोल के बाद जमशेदपुर की टीम दबाव में आ गई और क्लासिक एफए ने मौके का फायदा उठाते हुए दो और गोल कर दिए।जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी इन गोल्स के बाद वापसी करने में नाकाम रहे और मैच पर क्लासिक एफए ने पूरी तरह से कब्जा जमा लिया।
अंक तालिका में असर और आगे की राह
इस हार के साथ जमशेदपुर एफसी चौथे स्थान पर खिसक गया है जबकि आइजोल एफसी नौ मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जमशेदपुर के लिए अब आने वाला मुकाबला बेहद अहम है। टीम को 24 फरवरी को आइजोल एफसी से भिड़ना है और इस मैच में जीत जरूरी होगी ताकि टूर्नामेंट के राष्ट्रीय चरण में क्वालीफाई करने की उम्मीदें कायम रह सकें।
JFC को मजबूत करना होगा डिफेंस
जमशेदपुर एफसी रिजर्व को इस हार से सबक लेते हुए अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। खासकर, गोल करने की क्षमता पर काम करना जरूरी होगा। क्लासिक एफए की दृढ़ डिफेंस और दूसरे हाफ में आक्रामक रणनीति उनकी जीत की कुंजी रही। अब जमशेदपुर के सामने हर हाल में अगला मुकाबला जीतने की चुनौती है।
Read also- RFDL : जमशेदपुर FC रिजर्व व क्लासिक एफए के बीच जोनल राउंड में अहम मुकाबला

														
