मुंबई : टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के रिश्ते में इन दिनों तनाव की स्थिति देखी जा रही है। बिग बॉस सीजन-9 में हुई मुलाकात के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी और हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने थे। इसके बावजूद, हालिया घटनाओं ने उनके बीच दरार की आशंका को सामने ला दिया है।
‘डिलीवरी के वक्त प्रिंस नहीं थे मौजूद’
युविका ने हाल ही में खुलासा किया कि प्रिंस उसकी डिलीवरी के दौरान मेरे पास नहीं थे, जबकि प्रिंस ने इसका जवाब देते हुए दावा किया कि युविका ने मुझे डिलीवरी के बारे में जानकारी नहीं दी थी। इस बयान के बाद, प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें बिना किसी का नाम लिए कुछ लोग पर तंज कसते हुए लिखा, ‘कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलकर सच्चे बन जाते हैं और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं’।
जब युविका को प्रिंस ने किया अनदेखा…
इस पोस्ट ने संकेत दिया कि दोनों के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।इसके अलावा, प्रिंस के हालिया व्लॉग में युविका का कोई जिक्र नहीं था, जबकि युविका ने प्रिंस के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा अपने व्लॉग में दिखाया था। प्रिंस ने अपनी पत्नी को पूरी तरह से अनदेखा किया, जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए।
फैंस हैं हैरान…
सोशल मीडिया पर यह बदलाव तेजी से चर्चा का विषय बन गया है और दोनों के फैंस इस रिश्ते में आई खटास को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। क्या यह महज एक छोटी सी गलतफहमी है या रिश्ते में कोई बड़ी समस्या छिपी है, यह तो आने वाले वक्त में ही साफ होगा।