RANCHI (JHARKHAND): रिम्स निदेशक डा राजकुमार को व्हाट्सएप काल पर 15 दिनों के अंदर रांची से बाहर करने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को चंदन कुमार बताते हुए कहा कि वह 15 दिनों के अंदर डा राजकुमार को रांची से बाहर कर देगा। इस मामले में रिम्स डायरेक्टर ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन कुमार ने इससे पहले मई महीने में डा राजकुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान उसने खुद को रांची के विनायक हास्पिटल का सीईओ बताया था।
मुलाकात के दौरान उसने रिम्स में ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित कुछ मांगें रखी थीं। मांगें पूरी न होने पर उसने यह धमकी दी है। डायरेक्टर ने बताया कि धमकी के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बरियातू थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और व्हाट्सएप कॉल के नंबर की जांच कर रही है। साथ ही चंदन को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।