Home » RIMS DIRECTOR : रिम्स निदेशक ने दिया ये आदेश, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई

RIMS DIRECTOR : रिम्स निदेशक ने दिया ये आदेश, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। वहीं नियम नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके लिए हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ के लिए नया आदेश जारी किया गया है। वहीं कैंपस की व्यवस्था सुधारने को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे। जिसके तहत सभी को ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं विभागाध्यक्षों को इसका सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया। इसके अलावा कैंपस में अब प्राइवेट एम्बुलेंस वालों की भी मनमानी नहीं चलेगी। इसे लेकर भी प्रबंधन ने सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स, मरीजों और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को लेकर भी नियम लागू करने का निर्देश दिया है।

बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष की

रिम्स में परीक्षा और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों को दी गई है। निदेशक ने कहा कि सभी छात्रों को अनुशासन सिखाया जाना चाहिए। वे अपने शिक्षकों का अनुकरण करते हैं। इसके अलावा, निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों से उनकी अनुशंसा मांगी। उन्हें यह निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से वार्डों का राउंड लें। मरीजों को दी जा रही सलाह और समय को पर्ची पर दर्ज करें। यह कदम मरीजों की देखभाल में पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।

प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर बनेगा एसओपी

निदेशक ने प्राइवेट अस्पतालों से गंभीर मरीज़ों के रिम्स भेजने के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रिम्स किसी अन्य प्राइवेट अस्पतालों के लिए डंपिंग ग्राउंड नहीं है। जहां वे मरीजों को भेजते हैं। उन्होंने रिम्स को एक नीति तैयार कर शासी परिषद में प्रस्तुत करने को कहा ताकि इस तरह की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इसके अलावा विभागों के बीच मरीजों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने को लेकर एसओपी तैयार करने की योजना बनाई गई है। जिससे मरीजों को बेहतर और त्वरित सेवा मिल सके।

सुरक्षा को दी जा रही प्राथमिकता

रिम्स में हाल के कुछ दिनों में परिसर में हुई घटनाओं और विभिन्न श्रोतों से मरीजों से पैसे उगाही संबधी प्राप्त सूचना के बाद प्रबंधन सख्त हो गया है। हॉस्पिटल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस वालों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिसके तहत एंबुलेंस का पूर्ण विवरण निबंधन संख्या साक्ष्य सहित, एम्बुलेंस का मॉडल नाम, मालिक का नाम, चालक का नाम, लाइसेंस एवं मोबाइल संख्या अपर चिकित्सा अधीक्षक रिम्स रांची के कार्यालय में जमा किया गया है।

प्राधिकार पत्र वाले प्रतिनिधि रहेंगे रिम्स में

अस्पताल परिसर में कई व्यक्ति मंत्री अथवा विधायक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। जो इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की मदद करते है। ऐसे प्रतिनिधियों की सम्पूर्ण सूचना व प्राधिकार पत्र भी अपर चिकित्सा अधीक्षक रिम्स के पास जमा करने को कहा गया है। बिना प्राधिकार पत्र के अस्पताल परिसर में पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति अवैध माने जायेंगे एवं उन पर कार्यवाई की जाएगी।

Read Also- Doctor’s Suspension : छतरपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह सस्पेंड, जांच के 5 महीने बाद कार्रवाई

Related Articles