Home » रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने किया मेडिसीन और न्यूरोलॉजी का निरीक्षण, दी ये चेतावनी

रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने किया मेडिसीन और न्यूरोलॉजी का निरीक्षण, दी ये चेतावनी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रिम्स के निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने बुधवार को मेडिसीन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई, हालांकि कुछ बेड गंदे पाए गए थे। इस पर निदेशक ने संबंधित प्रभारी को निर्देश दिया कि वे इन बेड्स को शीघ्र ही साफ कराएं। इसके बाद डॉ राजकुमार ने न्यूरोसर्जरी ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया। न्यूरोसर्जरी ओपीडी से वापस लौटते समय निदेशक ने देखा कि न्यूरोलॉजी ओपीडी के बाहर भीड़ जमा थी और दोनों कमरे बंद थे। यह देख उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र से फोन पर संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने न्यूरोलॉजी के डॉक्टर को सख्त चेतावनी दे दी। इसके बाद डॉ. राजकुमार खुद न्यूरोलॉजी के मरीजों को देखने में जुट गए और उन्हें परामर्श दिया। इस दौरान शिशु रोग विभाग के चिकित्सक भी ऑटोइम्यून इन्सेफेलाइटिस के मामले में न्यूरोलॉजी परामर्श के लिए आए थे।

निदेशक ने मांगी रिपोर्ट

कुछ समय बाद, डॉ सुरेंद्र और संकायाध्यक्ष डॉ. शशि बाला सिंह ओपीडी पहुंचे। साथ ही ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात जूनियर रेजिडेंट भी आईं। जब उनसे अनुपस्थिति का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे मेडिसीन वार्ड में राउंड ले रही थीं। निदेशक ने संकायध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे यह जांच करें कि जूनियर रेजिडेंट ने किसके आदेश पर और कहां राउंड लिया था। इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

कार्यशैली सुधारें या छोड़ दें रिम्स

न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र को निदेशक ने कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतों और हिदायतों के बावजूद यदि उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आता है, तो उन्हें रिम्स छोड़ देना चाहिए। इसके बाद प्राइवेट प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Related Articles