Home » JHARKHAND NEWS RIMS ALERT : भारत-पाक तनाव के बीच रिम्स अलर्ट मोड पर, 50 बेड के साथ मेडिकल टीम तैनात

JHARKHAND NEWS RIMS ALERT : भारत-पाक तनाव के बीच रिम्स अलर्ट मोड पर, 50 बेड के साथ मेडिकल टीम तैनात

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए रिम्स रांची में निदेशक प्रो डॉ राज कुमार की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में किसी भी संभावित आपदा या आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु त्वरित व ठोस कदम उठाए गए। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा सेन्टर प्रभारी, प्रशासनिक अधिकारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान लिए गए निर्णय अनुसार तत्काल प्रभाव से 50 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसे न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और कॉटेज वार्ड में चिन्हित किया गया है। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और भी बढ़ाई जा सकेगी।

मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम का गठन

स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम का गठन किया गया है। इस टीम में रिम्स के विभिन्न विभागों से चिकित्सकों और रेजीडेंट डॉक्टरों को शामिल किया गया है। टीम में न्यूरो सर्जरी, सामान्य सर्जरी, आर्थो, मेडिसीन, प्लास्टिक सर्जरी, नेत्र रोग, ईएनटी, एनेस्थिसिया, डेंटल और जीडीएमओ से विशेषज्ञ चिकित्सकों को नामित किया गया है। एनेस्थिसिया से दो चिकित्सक और चार रेजीडेंट की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी बड़े ऑपरेशन या आपातकालीन सर्जरी के समय उन्हें तैनात किया जा सके।

100 स्टाफ को रखा गया रिजर्व

इसके अलावा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 50 स्टाफ नर्स, 50 पैरामेडिकल स्टाफ, 15 व्हीलचेयर और 16 ट्रॉली को रिजर्व रखा गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी स्थिति में मरीजों को तत्काल सहायता मिल सके। मेडिकल, सर्जिकल सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टोर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर समुचित सप्लाई उपलब्ध कराई जाए। यह मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम रोजाना बैठक कर वर्तमान स्थिति का जायजा लेगी और निदेशक को अद्यतन रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि उच्च स्तर पर निर्णय लिया जा सके।

रिम्स पूरी तरह तैयार

डॉ. राज कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि रिम्स पूरी तरह से तैयार है और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में संस्थान अपनी सम्पूर्ण चिकित्सकीय और प्रशासनिक क्षमता के साथ जनता की सेवा में तत्पर रहेगा। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय और सहयोग की अपील की।

Related Articles