Home » RANCHI NEWS : रिम्स में एक बार फिर भिड़े जूनियर डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स, एक पक्ष ने दर्ज कराई कंप्लेन

RANCHI NEWS : रिम्स में एक बार फिर भिड़े जूनियर डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स, एक पक्ष ने दर्ज कराई कंप्लेन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर एमबीबीएस इंटर्न और पारा मेडिकल छात्रों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और हंगामा शुरू हो गया। इससे कुछ समय तक मरीजों का इलाज प्रभावित रहा। बता दें कि घटना रविवार देर की है। मामले को काफी हद तक दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई।

पारामेडिकल छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य को लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एमबीबीएस छात्रों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। उनका कहना है कि एमबीबीएस छात्रों की मनमानी लगातार बढ़ रही है और अक्सर ऐसे विवाद सामने आते रहते हैं। घटना के विरोध में पारामेडिकल छात्रों ने कुछ घंटों तक काम भी ठप कर दिया।

डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल एक पक्ष की ओर से शिकायत मिली है और दूसरे पक्ष को भी अपनी लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया है। मामला अधीक्षक और डीन को भेज दिया गया है, जिनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को समझना चाहिए कि वे एक ही संस्थान का हिस्सा हैं और मरीजों के हित में टीमवर्क से काम करना आवश्यक है। इससे पहले भी एमबीबीएस और पारामेडिकल छात्रों के बीच झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं।


Related Articles

Leave a Comment