Home » गढ़वा पर RJD का दावा, JMM से आज मिथिलेश ठाकुर करेंगे नामांकन

गढ़वा पर RJD का दावा, JMM से आज मिथिलेश ठाकुर करेंगे नामांकन

राजद को कम से कम 22 सीटें मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि 22 सीटों पर राजद का ऐसा जनाधार है, जहां हम जीत सकते हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। झामुमो अपनी एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है, ऐसी तमाम कोशिशों के बाद सोमवार को समझौते के लिए एक अंतिम प्रयास किया जाना है।


24 विधायकों को रिपीट कर सकता है JMM
झामुमो 24 विधायकों को रिपीट करने पर विचार कर रहा है। बहरागोड़ा और पोटका की सीट पर अब तक संशय बना हुआ है। ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की जगह इस बार उनकी बेटी स्नेहा महतो और स्टीफन मरांडी की बेटी को भी टिकट दिए जाने की चर्चा है। पार्टी ने अपने कई प्रत्याशियों को बिना नाम घोषित किए ही चुनाव चिह्न थमा दिया है।


गढ़वा सीट पर राजद अपना दावा कर रहा है। इस बीच सोमवार को गढ़वा से जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर और भवनाथपुर के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। वे वहां चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।

आज सुखराम उरांव के नामांकन में शामिल होंगी कल्पना सोरेन
दूसरी ओर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चक्रधरपुर में सुखराम उरांव के नामांकन में शामिल होंगी। बता दें कि 2019 के चुनाव में झामुमो के 30 विधायक जीते थे। इनमें से नलिन सोरेन सांसद बन चुके हैं। चम्पाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इन सीटों पर नए नामों की घोषणा होनी है। खबरों के अनुसार, प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी होगी।


INDIA गठबंधन द्वारा राज्य में झामुमो औऱ कांग्रेस ने 70 सीटें आपस में बांट ली है। इसके बाद से ही वहां राजनीतिक कलह पैदा हो गया है। राजद के साथ सीट बंटवारे को लेकर मनमुटाव जगजाहिर हो चुका है, क्योंकि बची 11 सीटें राजद और अन्य के लिए छोड़ी गई हैं, जो तेजस्वी यादव को नामंजूर है।

RJD प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि राजद को कम से कम 22 सीटें मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि 22 सीटों पर राजद का ऐसा जनाधार है, जहां हम जीत सकते हैं। अपने रांची दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान सीटों के बंटवारे की बात हुई औऱ राजद को मिले 3-4 सीट, इस पर राजद की ओर से कहा गया है कि यह हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को मंजूर नहीं है। 2019 के चुनाव में राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं, जिनके नतीजे 23 नवंबर को आने हैं।

Read Also: Jharkhand Assembly Election 2024: RJD Rajya Sabha MP मनोज झा का बड़ा आरोप, राजद का “गला काटने” पर तुले हैं, सोमवार तक का अल्टीमेटम

Related Articles