Home » राजद के प्रदेश महासचिव ने गृहमंत्री अमित शाह से इसलिए कर दी इस्तीफे की मांग की

राजद के प्रदेश महासचिव ने गृहमंत्री अमित शाह से इसलिए कर दी इस्तीफे की मांग की

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव और मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दलित, पिछड़ा, आदिवासी और आरक्षण विरोधी है। गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान सभा पर चर्चा करते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बयान दिया कि बाबा साहब आंबेडकर का नाम रटने से अच्छा है भगवान का नाम जपने का काम करें। यह बयान बहुजन समाज के खिलाफ एक गंभीर अपमान है। यादव ने इस बयान को भाजपा की दलित, पिछड़ा और आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया और गृहमंत्री से माफी की मांग की।

भाजपा की सोच हुई उजागर

उन्होंने आगे कहा कि इस बयान ने भाजपा की नफरती विचारधारा और घृणित सोच को उजागर कर दिया है। इस बयान के जरिए भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि उनकी सोच बहुजन समाज के खिलाफ है, और देश के 90 फीसदी बहुजन समुदाय को यह बयान सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाता है।कैलाश यादव ने चेतावनी दी कि यदि गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तो राजद देशभर में जन आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री परिषद से इस्तीफा देना चाहिए।

Read Also- CM नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ अब ‘प्रगति यात्रा’ के रूप में, नया प्लान सामने आया

Related Articles