Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार 20 वर्षीय युवक संदीप दास की मौत हो गई। युवक मनीफीट वीर बिरसागढ़ बस्ती का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संदीप अपने बड़े भाई चंदन दास को टाटा मोटर्स फैक्ट्री में ड्यूटी पर छोड़ने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान जेम्को चौक के पास उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा।
घटना क्यों हुई इसे लेकर लोग अलग-अलग बात बता रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप ने अचानक सामने आए एक मवेशी को बचाने की कोशिश की थी, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।
हादसे के तुरंत बाद संदीप को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हादसे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।