Home » छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

by The Photon News Desk
Road Accident in Chhattisgarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर/Road Accident in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें प्रारंभिक तौर पर 9 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। बताया जाता है कि दो वाहनों की टक्‍कर से यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन बच्‍चे भी हैं।

रविवार रात कठिया गांव के पास हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार देर रात बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास हुआ। बेमेतरा जिला के ग्राम पथर्रा के लोग नामकरण संस्कार के लिए ग्राम तिरैया गए हुए थे। सभी पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद रात करीब 10 बजे अपने घर पतर्रा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर रेफर किया गया है।

Road Accident in Chhattisgarh: हादसा की सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचे बेमेतरा विधायक

हादसे की सूचना मिलने के बाद बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। वहीं, कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि आठ लोगों की मौत की खबर है। घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल सिमगा के अस्पताल और रायपुर के एम्स में रेफर किया गया है।

डॉक्टर से बातचीत कर और समुचित उपचार के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सुबह जल्दी शवों के पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जो भी शासकीय सहायता राशि होगी, मृतकों के परिजनों को देने कहा गया है।

सीएम साय ने हादसे पर जताया शोक

बेमेतरा सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वहीं, इस हादसे में सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा और रायपुर एम्स में जारी है। बताया जा रहा है की हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें से पांच महिलाएं और तीन बच्चों समेत 9 की मरने की खबर सामने आई है।

READ ALSO : इजरायल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 13 लोगों की गई जान, कई घायल

Related Articles