Home » धनबाद के लोहारबरवा में कार की अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर में चार की मौत

धनबाद के लोहारबरवा में कार की अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर में चार की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Road Accident In Dhanbad : सड़कों की ठीक होती सूरत के बीच रफ्तार के कहर में लोगों की जानें जा रही हैं। कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन भी जान ले रही है। ऐसी ही एक घटना में चार युवा जिंदगियां चली गईं। घटना झारखंड के धनबाद जिले में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहारबरवा क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर घटी। मंगलवार की रात ब्रेजा कार को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident In Dhanbad : पुलिस पहुंची घटनास्थल, घायल को भेजा अस्पताल

इस भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर बरवाअड्डे की पुलिस घटना स्थल पहुंची। घटना के बारे में जानकारी लेने और पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने निकालकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा।

गलत दिशा में कार चला रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11:30 बजे धनबाद शहर के पांच युवक ब्रेजा कार (जेएच 10सीएल 3689) से जीटी रोड की ओर आए थे। बरवाअड्डा किसान चौक के पास वे जीटी रोड पर गलत दिशा (wrong side) गाड़ी लेकर जा रहे थे। किसान चौक से थोड़ा ही आगे वे लोहारबरवा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार को अज्ञात बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

Road Accident In Dhanbad : कार के उड़े परखच्चे

अज्ञात वाहन से ब्रेजा कार की हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई कि उसके माडल की पहचान कर पाना भी मुश्किल था। टक्कर की जोरदार आवाज सुनते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। कार इतनी पिचक गई थी कि युवकों को बाहर निकालना भी काफी मुश्किल था। कार की बाडी पूरी तरह अंदर धंस गई थी और उसमें सवार युवक अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे।

 

कार को काटकर निकाले गए शव

काफी मशक्कत करने के बाद कार की बाडी काटकर एक-एक सभी युवकों को बाहर निकाल गया। तब उनमें से चार की मौत हो चुकी थी जबकि पांचवां बुरी तरह जख्मी हालत में था। तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जख्मी युवक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है।

कार में पड़ी थीं शराब की बोतलें

दुर्घटनाग्रस्त कार में शराब की बोतल भी पड़ी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवकों ने शराब पी रखी होगी। घटना के बाद हावड़ा-दिल्ली लेन पर लोगों की भीड़ जुट गई जिससे काफी देर तक यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में एक युवक का नाम राहुल गुप्ता है। उसकी शहर के रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास मनिहारी की दुकान है। वहीं एक दूसरे मृत युवक का नाम गांधी नगर निवासी अंकित बताया जा रहा है। पुलिस सभी की स्पष्ट पहचान कराने की कोशिश में जुटी थी।

Related Articles