Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के रनिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय राजमिस्त्री अलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गई। यह घटना उर्मी मोड़ के पास हुई, जहां अज्ञात बाइक की टक्कर से अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान और घटना की जानकारी
अलाउद्दीन अंसारी गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदाडीह गांव के निवासी थे। वह अम्मा पंचायत के पकना बनई टोली में निर्माणाधीन लैंप्स पर राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही अम्मा पंचायत के मुखिया मंजीत तोपनो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
रुनिया थाना पुलिस ने मंगलवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुटी है, जिसने अलाउद्दीन अंसारी को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।