- छतरपुर के रामगढ़ शिव मंदिर के पास हुई घटना, बंधुडीह से लौट रहे थे साला-बहनोई
Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे के बाद एक परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। छतरपुर के रामगढ़ शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार टेंपो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे युवक की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिहार के नबीनगर का निवासी है घायल सुरेंद्र यादव
मृतक की पहचान छतरपुर के लठैया बभंडी निवासी 27 वर्षीय रितेश कुमार यादव (पिता-कामेश्वर यादव) के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति रितेश का बहनोई 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव (पिता-जनेश्वर यादव), जो बिहार के नबीनगर थाना क्षेत्र स्थित डकटौवा निवासी है, उसकी हालत गंभीर बताई गई है और उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में चल रहा है।
टेंपो चालक घायलों को घसीटते हुए फरार
जानकारी के अनुसार, रितेश और सुरेंद्र दोनों रितेश के ननिहाल बंधुडीह-लंगूराही गांव गए थे और वहां से लौट रहे थे। छतरपुर में पुराना नेशनल हाईवे पर रामगढ़ शिव मंदिर के पास पहुंचने पर छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो बाइक सवार रितेश को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
टेंपो चालक की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया, जहां रितेश को डॉक्टरों ने मृ घोषित कर दिया। जबकि सुरेंद्र यादव को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमआरएमसीएच (MRMCH) रेफर कर दिया। एमआरएमसीएच में सुरेंद्र को इलाज के लिए भर्ती किया गया। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में कराया गया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने फरार टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Read Also: Jamshedpur Scrap Fire : जमशेदपुर में स्क्रैप टाल में लगी भीषण आग: 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक

