Home » Road Accident: इराक में सड़क हादसा, ईरान के 9 तीर्थयात्रियों की मौत, 31 घायल

Road Accident: इराक में सड़क हादसा, ईरान के 9 तीर्थयात्रियों की मौत, 31 घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

बगदाद: इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया में एक बस के ट्रक से टकराने के कारण ईरान के नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। समाचार एजेंसी रायटर ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि यह हादसा दक्षिणी इराकी शहर नासिरिया में हुई है। बस में सवार सभी यात्री तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। वहीं इस दुर्घटना पर ईरान सरकार ने इराक सरकार से बात की है।

कर्बला जा रहे थे यात्री: 

ईरान के रहने वाले ये सभी तीर्थयात्री बस के जरिए शिया मुसलमानों के पवित्र शहर कर्बला जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकार गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं और बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से पांच की हालत गंभीर हैं। विदित हो कि शिया मुस्लिमों लिए कर्बला सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक है। यहां हर साल लाखे तीर्थयात्री पहुंचते हैं।

बस व ट्रक हुई सीधी टक्कर:

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस व ट्रक दोनों की स्पीड तेज थी इस दौरान दोनों आमने सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी की 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदत से पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। क्योंकि कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Related Articles