Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में लोहरदगा में ग्रामीण डाकुआ शिवचरण हांसदा की मौत हो गई। वह देर शाम सड़क पार कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच-75E जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर टायर जलाते हुए रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 ई को जाम कर दिया। जाम होने से चाईबासा से रांची जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई और आवाजाही प्रभावित रही। घटना का सुचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी बिनोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने और सीओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासनिक स्तर पर वार्ता जारी है।
सड़क दुर्घटना के बाद यात्री रहे परेशान
जाम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन फंस गए हैं और लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान हैं।
मृतक के परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिवचरण हांसदा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मौत से उनके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बीच, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

