Home » Road accidents in Dumka : दुमका में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

Road accidents in Dumka : दुमका में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : सरैयाहाट थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के पास ऑटो पलटने से ऑटो सवार 70 वर्षीय जगरनाथ ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रेमलता देवी (62) को गंभीर हालत में देवघर रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बुजुर्ग दंपति कोठिया हटिया से सब्जी लेकर ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक ऑटो पलट गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जगरनाथ को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमलता को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

इसके अलावा, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया में एक और सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाबूपुर गांव निवासी मुकेश यादव (27) और कैलाश मांझी (54) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हलवाई का काम करते थे और किसी समारोह के लिए खाना बनाने का ऑर्डर लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक कोठिया के समीप एक ऑटो से टकरा गई। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

तीसरी घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव में हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार अनील सोरेन, जो कि ग्राम धमसूर थाना पोड़ैयाहाट के निवासी हैं, घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles