गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बिराजपुर में गुरुवार देर रात अपराधियों ने राशन दुकानदार सुरेश मोदी के घर और दुकान को निशाना बनाया। गुरुवार देर रात के बाद नकाबपोश डकैतों ने घर में घुसकर करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। डकैतों ने रिवॉल्वर और चाकू की नोक पर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।
कैसे हुई वारदात?
सुरेश मोदी के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजे अपराधी बांस की सीढ़ी के सहारे घर के पश्चिम दिशा से बालकनी पर चढ़े। अपराधियों ने हाथ डालकर मुख्य दरवाजा खोला और घर में प्रवेश किया। डाका डालने आए लगभग 15 नकाबपोश अपराधियों ने घर के बुजुर्ग माता-पिता, तीन भाई और उनकी पत्नियों को रिवॉल्वर तानकर धमकाया। महिलाओं से गहने उतरवाए गए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली गई।
अपराधियों ने दी धमकी
डकैतों ने सभी घरवालों के मोबाइल फोन छीन लिए और सवा घंटे तक घर में लूटपाट की। जाते समय मोबाइल वापस कर धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
लूट का आंकलन
राजेश कुमार के अनुसार, डकैत 2.10 लाख रुपये नकद और करीब 8 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।
पुलिस की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह सरिया अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह और ओपी प्रभारी प्रकाश राजन घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि डकैती में लूटी गई सामग्री की सूची तैयार की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है।


