जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के श्री राक गार्डन हाउसिंग कांप्लेक्स में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने यहां 6 फ्लैट को निशाना बनाया है। श्रीनाथ रॉक गार्डन के टोपाज बिल्डिंग के तीन फ्लैट और एमेरल्ड बिल्डिंग के तीन फ्लैट चोरों के निशाने पर थे। जिन फ्लैट में चोरी हुई है उनके मालिक फ्लैट बंद करके बाहर रह रहे थे। इन फ्लैट में कोई नहीं था। बताते हैं कि चोरों ने राकेश कुमार, पद्मलोचन मिश्र, एमएम महतो, अनिल कुमार सिंह, रामकुमार सिन्हा आदि के फ्लैट को निशाना बनाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पार कर लिए गए हैं। लोगों का अनुमान है कि 50 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात पार कर लिए गए हैं। नकदी भी बड़े पैमाने पर चोरी हुआ है। चोरी की घटनाओं से गोविंदपुर इलाके में दहशत है। रविवार की रात ही गोविंदपुर के दयाल सिटी में चार फ्लैट में चोरी हुई थी। पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा कर भी नहीं पाई थी कि चोरों ने राक गार्डन के 6 फ्लैट में चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की तलाश हो रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
फुटेज में दिख रहे नकाबपोश पांच चोर
घटना स्थल पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी पहुंचे हैं। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें पांच चोर अपार्टमेंट में घुसते देखे जा रहे हैं। इन चोरों ने चेहरे पर नकाब लगा रखी है। ताकि कोई उन्हें पहचान नहीं सके। सिटी एसपी ने बताया कि इतने बड़े अपार्टमेंट में बाउंड्रीवाल नहीं है। पीछे खुला जंगल है जहां से कोई भी अपराधी कभी भी प्रवेश कर सकता है। बिल्डर को थाने पर बुलाया गया है। उनसे अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर सवाल किए जाएंगे।
लाखों रुपए का कीमती सामान पार कर ले गए चोर

यहां से चोर लाखों रुपए का कीमती सामान पार कर ले गए हैं। घटना की जानकारी श्री राक गार्डन के रहने वालों को सुबह तब हुई जब उन्होंने इन फ्लैट के दरवाजे खुले देखे। लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिनके फ्लैट में चोरी हुई है उन लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एमरेल्ड में फ्लैट नंबर 104 में रहने वाले मुरारी मोहन महतो धालभूमगढ़ के मूल निवासी हैं। वह वहीं रहते हैं। सुबह साढ़े छह बजे उन्हें फोन किया गया कि उनके फ्लैट में चोरी हुई है। इसके बाद वह राक गार्डन पहुंचे हैं। मुरारी मोहन महतो ने पत्रकारों को बताया कि उनके फ्लैट से एक लाख रुपये नकद और एक ला,ख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात की चोरी हुई है। चोरी की इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त खत्म हो गई है। इलाके के लोगों को कहना है कि पहले पुलिस गश्त किया करती थी। लेकिन इधर कई महीने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त नजर नहीं आ रही है।
अपार्टमेंट के सर्वे के दौरान रेकी की आशंका
इलाके के लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट के लोगों ने कई दिनों पहले अपार्टमेंट का सर्वे करवाया था। इस सर्वे में बाहरी लोग आए थे। इस तरह का सर्वे कई बार कराया गया था। इस सर्वे में सभी फ्लैट को देखा गया था। माना जा रहा है कि इसी के चलते किसी ने फ्लैट की रेकी कर दी और चोरों तक यह जानकारी पहुंची कि कौन-कौन से फ्लैट बंद हैं। इन्हीं बंद फ्लैट को निशाना बनाया गया है। लोगों का कहना है कि बिल्डर उन्हें परेशान कर रहा है। यहां सुरक्षा गार्ड भी ठीक नहीं है। यहां भारी भरकम मेंटेनेंस वसूला जा रहा है। लोगों को आशंका है कि गार्ड की मिलीभगत से चोरी हुई है। कोई भी आएगा तो गेट से ही आएगा। गेट पर गार्ड मौजूद थे तो चोर अंदर कैसे आ गए।