Home » Rohit Sharma test captaincy : रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर BCCI में अब भी मतभेद

Rohit Sharma test captaincy : रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर BCCI में अब भी मतभेद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में एक नई कप्तानी (New Captaincy) की बहस शुरू हो गई है, खासकर जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत (India) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीती है। हालांकि, यह तो तय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी का कद और ऊंचा हुआ है, लेकिन क्या वह 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे (England tour) पर टेस्ट कप्तान (Test Captain) के रूप में कायम रहेंगे, इस पर बीसीसीआई (BCCI) और चयन समिति (Selection Committee) में राय अब भी बटी हुई है।

बीसीसीआई के सूत्रों का मानना है कि फिलहाल रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बने रह सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली टेस्ट कप्तानी के लिए एक और विकल्प तलाशना चाहिए।

आईपीएल और कप्तानी पर चयन समिति का ध्यान

स्रोतों के मुताबिक, रोहित शर्मा तकनीकी रूप से अब भी टेस्ट कप्तान हैं। सिडनी टेस्ट के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी से खुद को बाहर रखा था, जहां उन्होंने टीम के खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों की स्थिति समझाने की कोशिश की थी। इसके बाद भारत ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, जिससे टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हालांकि, बीसीसीआई और चयन समिति के बीच इंग्लैंड सीरीज के लिए फैसला अभी तक नहीं हुआ है।

गौतम गंभीर की भूमिका, भविष्य की योजना

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “चयन समिति आईपीएल के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए एक योजना तैयार करेगी। हालांकि, कोच गौतम गंभीर का दृष्टिकोण भी इस फैसले में अहम होगा।” गंभीर को वर्तमान फॉर्म में विश्वास है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को कितनी अहमियत देते हैं। गंभीर ने हमेशा टीम के हित को प्राथमिकता दी है और उनका मानना है कि भारतीय टीम को अगले तीन-चार वर्षों के लिए एक मजबूत कोर टेस्ट टीम की आवश्यकता है।

कोच और चयन समिति का सामूहिक निर्णय

इस स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को इस विषय पर सहमति बनानी होगी। यह तय करेगा कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बने रहेंगे या फिर किसी अन्य को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Related Articles