Home » राउरकेला: नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक से लदी ट्रक लूटी, झारखंड-ओडिशा पुलिस अलर्ट पर

राउरकेला: नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक से लदी ट्रक लूटी, झारखंड-ओडिशा पुलिस अलर्ट पर

राउरकेला में नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक ले जा रही ट्रक लूट ली। घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है। सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है।

by Rajeshwar Pandey
chattisgarh-naxalite-encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

उड़ीसा के राउरकेला जिले से एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। नक्सलियों ने शनिवार की देर शाम एक ट्रक को लूट लिया जिसमें करीब डेढ़ टन विस्फोटक सामग्री लदी हुई थी। यह ट्रक राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब 23 हथियारबंद नक्सलियों ने ट्रक को रोककर उसके चालक को बंधक बना लिया और ट्रक को जबरन सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। घटना के बाद से झारखंड और ओडिशा पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है।

पुलिस ने जानकारी दी कि चालक को कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया, लेकिन ट्रक और विस्फोटकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारंडा जंगल क्षेत्र में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि इलाके की संवेदनशीलता, घना जंगल और रात का समय होने के कारण सुरक्षा बलों को सर्च अभियान में कठिनाई आ रही है।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 15 साल पहले भी इसी तरह की घटना इसी इलाके में हुई थी, जब नक्सलियों ने विस्फोटक लदे वाहन को लूट लिया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि नक्सलियों के हाथ इतने भारी मात्रा में विस्फोटक लगना किसी बड़ी नक्सली साजिश का संकेत हो सकता है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles