चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्सल ऑफिस से गुरुवार की दोपहर राजकीय रेल पुलिस (GRP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 120 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
रेलवे पार्सल से दिल्ली भेजने की थी योजना
जानकारी के अनुसार, गांजे की यह खेप रेलवे पार्सल के जरिए दिल्ली तस्करी के लिए भेजी जानी थी, लेकिन गुप्त सूचना पर जीआरपी ने छापेमारी कर दो बड़े बोरे जब्त कर लिए। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब बोरे खोले गए, तो उनमें से कई छोटे पैकेटों में भरा गांजा और लगभग 150 स्कूली बैग बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पार्सल की बुकिंग संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस से भेजने के लिए की गई थी।
संबलपुर मंडल की ठेका कंपनी ने की थी बुकिंग
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि यह पार्सल राउरकेला स्टेशन से नहीं, बल्कि संबलपुर मंडल की लीज पर दी गई ठेका कंपनी के माध्यम से बुक किया गया था। उन्होंने ठेका कंपनी को निरस्त करने की अनुशंसा की है। वहीं आरपीएफ एएससी अग्निदेव प्रसाद ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई कर जब्त खेप को जीआरपी के हवाले किया गया।
अधिकारियों के बयान में विरोधाभास, मिलीभगत की आशंका
दोनों अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास सामने आने से मामले में मिलीभगत और सच्चाई छिपाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।


