RANCHI: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रांची ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 ए पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी पिट्ठू बैग के साथ बैठा पाया गया। पूछताछ करने पर वह भागने लगा, लेकिन RPF की सतर्कता से उसे ट्रैक पर पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान भूपेश कुमार (37 वर्ष) फतेहपुर, थाना राघोपुर जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई।
पूछताछ में उसने कबूला कि उसके बैग में गांजा है। बैग की जांच करने पर उसमें भूरे प्लास्टिक में लिपटे 6 पैकेट गांजा (A1 से A6 तक चिन्हित) बरामद हुए। DD किट परीक्षण में यह गांजा ही निकला। आरोपी किसी वैध दस्तावेज की पेशकश नहीं कर सका।
भूपेश ने बताया कि उसने यह गांजा संबलपुर से खरीदा और मौर्य एक्सप्रेस से रांची आया था। उसकी योजना पटना जाने की थी। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी व बरामद गांजा को जीआरपीएस रांची को सौंप दिया गया।